सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लव शायरी संग्रह [ LOVE SHAYARI SANGRAH ]

आंखों से दिल की बात कहने लगी है आजकल मन का करार छलने लगी है धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी है उसके मोहब्बत की खुशबू मेरे रूह पर बिखरने लगी है अपनी मोहब्बत से खूबसूरत जिंदगी का एहसास दिया है जितना ख्वाब देखा था उससे ज्यादा प्यार मिला है खुशियों में हर लम्हा जीने लगा हूं जबसे साथ मिला है
हाल की पोस्ट

Love shayari photos

Hindi shayari

HINDI LOVE SHAYARI

हिंदी लव शायरी मैं कैसे कह दूं उसका प्यार झूठा है हर बार वापस मनाने आती है कि मेरा यार रूठा है जबसे साथ मिला है मुकद्दर बदल गई है अब मेरे जिंदगी में नहीं कोई कमी रह गई है

Hindi shayari sangrah

सोचता हूं उसे छोड़ जाऊंगा उम्र भर के लिए कुछ देर रूठ कर इधर-उधर रहता हूं फिर लौट आता हूं उसी जगह ठोकर खाने के लिए अब दिल का दर्द किसी से बताया भी नहीं जाता और छुपाया भी नहीं जाता अपनी तौहीन होगी लोग मजाक उड़ाएंगे इसीलिए हद से ज्यादा हो रहे तकलीफ किसी से दिखाया भी नहीं जाता वह इजहार भी कर गई और इनकार भी कर गई अपनी निगाहों की खूबसूरत इशारों में प्यार भी कर गई उसके दिल की हकीकत से रूबरू होना चाहता हूं जाते-जाते जो मेरे सवाल का अधूरा जवाब कर गई  अपने दिल के दर्द को दिखाना चाहता हूं तुम्हें प्यार के बारे में बताना चाहता हूं मत पड़ना फरेबी हसीनों के चक्कर में पहली बार कर रहे हो तो सावधान रहना यह नौसिखिया आशिकों की जिंदगी बर्बाद कर देती हैं

Shayari sangeah

अपने मन की ख्वाहिशों का इजहार करना चाहता हूं तुमसे मोहब्बत हो गई है प्यार करना चाहता हूं हर वक्त तुम्हारी बातों और जज्बातों में रहना चाहता हूं अकेले में गुजारा नहीं होगा हमसफर बन जाओ उम्र भर का सहारा चाहता हूं जबसे इशारों इशारों में बात होने लगी है वह मेरे दिल के नजदीक होने लगी है छुप-छुप के मोहब्बत किए जा रहा हूं मगर आस पास पड़ोस में अपने क्रियाकलापों की तफ्तीश होने लगी है मैं आंखों से अपनी मोहब्बत का इजहार करता रहा जुबां से कहने की हिम्मत जुटा नहीं पाया इसीलिए प्यार एहसास बनकर रह गया अपने दिल की बात समझा नहीं पाया प्यार मैं भी करता रहा प्यार वह भी करती रही मगर एक दूजे के करीब हो नहीं पाया उसकी एक मुस्कान मेरे मन की ख्वाहिशों में खुशियों का रंग भर दिया है रिश्ता जोड़कर उम्र भर का संघ कर लिया है आजकल उसकी फरमाइशों को पूरा किए जा रहा हूं अजब गजब तरीके से जिंदगी तंग हो गई है आजकल हद से ज्यादा प्यार जताने लगी है मुझसे छुपकर किसी और के साथ भी नजर आने लगी है जबसे राज खुला है उसके वादे फीके पड़ गए हैं बड़ी सादगी से मोहब्बत किए जा रहा था अब जान जाने लगी है

बस एक बार कह दो

बस एक बार कह दो कि मुझसे मोहब्बत है फिर आपका प्यार पाने को उम्र भर आपके इजहार करने का इंतजार करूंगा आपकी तिरछी नजर ने मुझ पर कुछ ऐसा जादू किया बेचैन रहता हूं आपके प्यार को

तमन्ना मेरी है हमसफर तुम बनो

तमन्ना मेरी है हमसफर तुम बनो अकेले में तन्हा रहता हूं आपके लिए है यह जिंदगी हमारी तुम्हें पाने के बाद कुछ भी चाहत ना होगी आज कल खुदा से यह कहता हूं हद से ज्यादा तुम्हें प्यार करता हूं