आंखों से दिल की बात कहने लगी है आजकल मन का करार छलने लगी है धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी है उसके मोहब्बत की खुशबू मेरे रूह पर बिखरने लगी है
अपनी मोहब्बत से खूबसूरत जिंदगी का एहसास दिया है जितना ख्वाब देखा था उससे ज्यादा प्यार मिला है खुशियों में हर लम्हा जीने लगा हूं जबसे साथ मिला है