अपने मन की ख्वाहिशों का इजहार करना चाहता हूं तुमसे मोहब्बत हो गई है प्यार करना चाहता हूं हर वक्त तुम्हारी बातों और जज्बातों में रहना चाहता हूं अकेले में गुजारा नहीं होगा हमसफर बन जाओ उम्र भर का सहारा चाहता हूं
जबसे इशारों इशारों में बात होने लगी है वह मेरे दिल के नजदीक होने लगी है छुप-छुप के मोहब्बत किए जा रहा हूं मगर आस पास पड़ोस में अपने क्रियाकलापों की तफ्तीश होने लगी है
मैं आंखों से अपनी मोहब्बत का इजहार करता रहा जुबां से कहने की हिम्मत जुटा नहीं पाया इसीलिए प्यार एहसास बनकर रह गया अपने दिल की बात समझा नहीं पाया प्यार मैं भी करता रहा प्यार वह भी करती रही मगर एक दूजे के करीब हो नहीं पाया
उसकी एक मुस्कान मेरे मन की ख्वाहिशों में खुशियों का रंग भर दिया है रिश्ता जोड़कर उम्र भर का संघ कर लिया है आजकल उसकी फरमाइशों को पूरा किए जा रहा हूं अजब गजब तरीके से जिंदगी तंग हो गई है
आजकल हद से ज्यादा प्यार जताने लगी है मुझसे छुपकर किसी और के साथ भी नजर आने लगी है जबसे राज खुला है उसके वादे फीके पड़ गए हैं बड़ी सादगी से मोहब्बत किए जा रहा था अब जान जाने लगी है