सोचता हूं उसे छोड़ जाऊंगा उम्र भर के लिए कुछ देर रूठ कर इधर-उधर रहता हूं फिर लौट आता हूं उसी जगह ठोकर खाने के लिए अब दिल का दर्द किसी से बताया भी नहीं जाता और छुपाया भी नहीं जाता अपनी तौहीन होगी लोग मजाक उड़ाएंगे इसीलिए हद से ज्यादा हो रहे तकलीफ किसी से दिखाया भी नहीं जाता
वह इजहार भी कर गई और इनकार भी कर गई अपनी निगाहों की खूबसूरत इशारों में प्यार भी कर गई उसके दिल की हकीकत से रूबरू होना चाहता हूं जाते-जाते जो मेरे सवाल का अधूरा जवाब कर गई
अपने दिल के दर्द को दिखाना चाहता हूं तुम्हें प्यार के बारे में बताना चाहता हूं मत पड़ना फरेबी हसीनों के चक्कर में पहली बार कर रहे हो तो सावधान रहना यह नौसिखिया आशिकों की जिंदगी बर्बाद कर देती हैं