सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

HINDI LOVE SHAYARI

हिंदी लव शायरी

मैं कैसे कह दूं उसका प्यार झूठा है हर बार वापस मनाने आती है कि मेरा यार रूठा है जबसे साथ मिला है मुकद्दर बदल गई है अब मेरे जिंदगी में नहीं कोई कमी रह गई है



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस एक बार कह दो

बस एक बार कह दो कि मुझसे मोहब्बत है फिर आपका प्यार पाने को उम्र भर आपके इजहार करने का इंतजार करूंगा आपकी तिरछी नजर ने मुझ पर कुछ ऐसा जादू किया बेचैन रहता हूं आपके प्यार को

Hindi shayari sangrah

सोचता हूं उसे छोड़ जाऊंगा उम्र भर के लिए कुछ देर रूठ कर इधर-उधर रहता हूं फिर लौट आता हूं उसी जगह ठोकर खाने के लिए अब दिल का दर्द किसी से बताया भी नहीं जाता और छुपाया भी नहीं जाता अपनी तौहीन होगी लोग मजाक उड़ाएंगे इसीलिए हद से ज्यादा हो रहे तकलीफ किसी से दिखाया भी नहीं जाता वह इजहार भी कर गई और इनकार भी कर गई अपनी निगाहों की खूबसूरत इशारों में प्यार भी कर गई उसके दिल की हकीकत से रूबरू होना चाहता हूं जाते-जाते जो मेरे सवाल का अधूरा जवाब कर गई  अपने दिल के दर्द को दिखाना चाहता हूं तुम्हें प्यार के बारे में बताना चाहता हूं मत पड़ना फरेबी हसीनों के चक्कर में पहली बार कर रहे हो तो सावधान रहना यह नौसिखिया आशिकों की जिंदगी बर्बाद कर देती हैं

Love shayari photos

Hindi shayari