तमन्ना मेरी है हमसफर तुम बनो अकेले में तन्हा रहता हूं आपके लिए है यह जिंदगी हमारी तुम्हें पाने के बाद कुछ भी चाहत ना होगी आज कल खुदा से यह कहता हूं हद से ज्यादा तुम्हें प्यार करता हूं
बस एक बार कह दो कि मुझसे मोहब्बत है फिर आपका प्यार पाने को उम्र भर आपके इजहार करने का इंतजार करूंगा आपकी तिरछी नजर ने मुझ पर कुछ ऐसा जादू किया बेचैन रहता हूं आपके प्यार को