मैं ठहर सा गया था तुम जो मिले तो चलने का मौका मिला मंजिल छूट जाती तुम अगर साथ नहीं देते जिसकी चाहत थी हर चीज वह अपनी है खुशियों में चल रही हैं ज़िंदगी हर ख़्वाब पूरे हो गए
बस एक बार कह दो कि मुझसे मोहब्बत है फिर आपका प्यार पाने को उम्र भर आपके इजहार करने का इंतजार करूंगा आपकी तिरछी नजर ने मुझ पर कुछ ऐसा जादू किया बेचैन रहता हूं आपके प्यार को